मौसम विभाग चंडीगढ़ ने 25 जनवरी तक कड़ाके की ठंड होने की संभावना जताई है। ऐसे में विभाग की ओर से 28 जनवरी तक छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस है और 27 को प्रशासन की ओर से छुट्टी घोषित की जा सकती है। 28 जनवरी को रविवार है। इसके बाद 29 जनवरी को ही स्कूल खुलने की संभावना है।
बता दें कि जनवरी का महीना आधे से अधिक बीत चुका है लेकिन सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। पिछले सप्ताह कुछ दिन धूप निकलने के बाद सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन शीत लहर ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। कोल्ड डे और कोहरे के बीच शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। विभाग द्वारा जारी हुई एडवाइजरी से साफ हो रहा है कि अगला सप्ताह ठिठुरन भरा रहने वाला है।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा अगले 2 दिन घने से अति घने कोहरे की चेतावनी दी गई है और शीत लहर से एहतियात बरतने को कहा गया है।विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। इसके चलते विशेष सावधानी अपनाने व हाईवे पर संभलकर चलने का परामर्श जारी किया गया है। सुबह व रात को कोहरे का असर अधिक रहेगा।
- Mahakumbh 2025 : कुंभ नगरी में आस्था का सैलाब, पहले दिन 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
- Ujjain Simhastha Kumbh: सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज, CM डॉ मोहन बोले- क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान
- चंबल नदी में बढ़ेगा घडियालों का कुनबा, वन विभाग ने 21 मादा के साथ 4 नर को किया रिलाज
- नौकरी से निकाले गए बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, समायोजन के लिए सरकार से लगाई गुहार
- Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय