![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज से पहले टीम इंडिया और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. शुरुआत के 2 टेस्ट मैच से टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हो गए हैं. जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/image-2024-01-22T152045.982-1-1024x576.jpg)
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाना है. वहीं दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा. इन दोनों मुकाबले में विराट कोहली खेलते नहीं दिखेंगे. जानकारी के अनुसार, विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से अपना नाम टीम से वापस ले लिया है.
टेस्ट में विराट का बोलता है बल्ला
विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में भी जमकर बोलता है. विराट कोहली ने अब तक 113 मैच खेले हैं. 49.15 औसत से 8848 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं.
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में
दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में
तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में
चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में
पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में
2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), आवेश खान.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें