स्पेशल डेस्क, भोपाल. आज सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई. ऐतिहासिक दिन से पहले कई शहरों में शोभा यात्रा निकली गई. साथ ही मंदिरों में भगवा ध्वज लहराकर दिवाली जैसा उत्सव मनाया गया. इस दौरान राजगढ़ में शोभा यात्रा के दौरान पूर्व राज्यमंत्री इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने नागिन डांस शुरू कर दिया. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

अयोध्या में विराजमान हुए रामलला: राज्य मंत्री बोले- पहले इस देश की पहचान एक मकबरे से होती थी अब श्री राम से होगी  

दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव खुद को रोक नहीं सके और नागिन डांस करने लगे. वह अपने मुंह पर रुमाल रखकर जमकर नाचने लगे. उनका यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया. शोभा यात्रा ब्यावरा शहर के वैष्णो देवी मंदिर से होकर एसडीएम निवास होते हुए चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई.

इस फोटोग्राफर की खींची गई तस्वीर के आधार पर हुई थी बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई

अयोध्या में 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म

आज अयोध्या में 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

गर्भगृह में राललला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई. अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई. पीएम मोदी नंगे पैर धोती कुर्ता में पहुंचे. साथ ही पीएम मोदी ने उपहार में रामलला के लिए पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया.

हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी राम भक्ति में लीन, मुस्लिम समाज ने हनुमान मंदिर में की साफ सफाई

कई बड़ी हस्तियां रही मौजूद

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए कई महान संत, गुरु, उद्योगपति और बॉलीवुड के लोग मौजूद रहे. श्री श्री रवि शंकर, स्वामी रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर, स्वामी रामदेव, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विकी कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सिंगर सोनू निगम, अनु मलिक समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-