बीडी शर्मा, दमोह: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पूरा देश खुशी मना रहा है। रामभक्त खूशी से झूम रहे हैं। चारों तरफ त्योहार का माहौल है। दमोह के बूंदा बहू मंदिर में किन्नर समाज ने भी इसका जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान सभी पीले वस्त्र पहनकर जमकर थिरकते नजर आए।

इस मौके पर किन्नरों के साथ अन्य महिलाओं की भी उपस्थिति रही। सभी राम भक्तों ने बूंदा बहू मंदिर में नृत्य किया और भजन का आयोजन किया गया। वहीं शाम के समय सभी महिलाओं के द्वारा मंदिर में दीप जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर में पूजन हवन बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया।

अयोध्या के तर्ज पर किन्नरों ने बनाया राम मंदिर, धूमधाम से हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

श्योपुर में भी अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर किन्नरों ने भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कराया है। खास बात यह है कि जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई थी ठीक उसी दिन से किन्नरों ने श्योपुर में इस मंदिर का निर्माण शुरू कराया था। अब अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यहां भी मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा बड़ी धूमधाम से कराई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-