पंजाब सरकार अपने वादये के अनुसार 125 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की तैयारी में है। ये मोहल्ला क्लीनिक CM मान 26 जनवरी को जनता को समर्पित करेंगे। जिक्रयोग्य है कि 112 क्लीनिकों का काम पूरा हो चुका है जो कि पंजाब में जल्दी ही खुलेंगे। पंजाब सरकार ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है।
पंजाब सरकार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके 125 के करीब नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित करेगी। पंजाब में राज्य सरकार द्वारा पहले ही 644 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं जिनका लाभ आम जनता द्वारा लिया जा रहा है। इन मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है व लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये 125 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब के कई जिलों जैसे जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन, कपूरथला, पठानकोट, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब में खोले जाएंगे। योजना के मुताबिक आगामी क्लीनिक राज्य के गांवों और कस्बों में स्थित पी.एच.सी. के पहले से मौजूद भवनों में खोले जाएंगे। साथ ही नए उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ इन इमारतों को अपग्रेड किया जाएगा व चयनित डॉक्टरों के मौजूदा पूल से लगभग 85 नए डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी।
- Ujjain Simhastha Kumbh: सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज, CM डॉ मोहन बोले- क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान
- चंबल नदी में बढ़ेगा घडियालों का कुनबा, वन विभाग ने 21 मादा के साथ 4 नर को किया रिलाज
- नौकरी से निकाले गए बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, समायोजन के लिए सरकार से लगाई गुहार
- Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय
- Janhvi Kapoor ने Abhishek और Aishwarya की शादी रुकवाने के लिए काटी थी कलाई, एक्टर को बताया था अपना पति …