Rajasthan News: राजस्थान सरकार जल्द ही अयोध्या जाने के लिए रेल, बस और हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है। जिनके जरिए श्रद्धालु सीधा रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राजस्थान के श्रद्धालुओं में प्रभु श्री राम के दर्शन की भावना को देखते हुए प्रदेश के सात सम्भाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जाएगी।
इसी के साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत में श्रीराम मंदिर के दर्शन हेतु 31 मार्च, 2024 तक 3000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी। साथ ही जयपुर से रामलला के दर्शन हेतु 1 फरवरी, 2024 से अयोध्या के लिये विशेष विमान सेवा भी शुरू होने जा रही है।
इसके अलावा रेलवे की ओर से ट्रेनें चलाने का भी फैसला हुआ है। रामभक्तों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन उदयपुर, जयपुर, पाली, मारवाड़, भगत की कोठी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, हिसार से संचालित होगी जिनमें थर्ड एसी और स्लीपर कोच की व्यवस्था होगी। जो कि 26 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगी जिसमें स्लीपर कोच का किराया 1500 से 1700 रुपये होगा और थर्ड एसी का किराया 3000 रुपये से 3200 रुपये के बीच तय किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजधानी की इन सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री बैन! यातायात पुलिस ने रोडमैप किया जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
- Guna borewell accident: बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 40 फीट पर फंसा, JCB से खुदाई जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
- कर्ज, साजिश और खूनी कांडः उधारी और बीमा का पैसा हड़पने डॉक्टर ने युवक को जिंदा जलाया, फिर गढ़ी खुद के मौत की झूठी स्टोरी, ऐसे खुला राज…
- दिल्ली दौरे से पहले बिहार सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, जो नीतीश कुमार के पलटी मारने का दे रहे हैं संकेत!
- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा