![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में जीप के अनियंत्रित होकर पलटने से 5 युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक आपस में दोस्त थे। यह हादसा उदयपुर के बेकरिया इलाके में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर उखलिया सुरंग के पास हुआ।
![Accident](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/Accident-Nepal-1-1024x576.jpg)
थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत के अनुसार हादसे में घाटा नाड़ी निवासी मनोज (22), पूना (20), आक्यावड़ निवासी नाथू (23), देवला निवासी भीमा (25) और अन्य दोस्त की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी नशे में थे।
पांचों दोस्त गोगुंदा से अपने गांव देवला की ओर आ रहे थे। इस बीच ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर तीन से चार बाद पलटी खाकर बीच रोड पर ही पलट गई। थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी युवक देवला क्षेत्र के रहने वाले हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legend 90 Cricket League: आज शाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के मुकाबले से होगा लीग का आगाज, ऐसे बुक करें टिकट
- SC: एक कप चाय पर केस सुलझाओ…. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल से ऐसा क्यों कहा?
- ‘यह कोई नई बात नहीं…’, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दिया जवाब
- शांतनु महापात्र के बैंक लॉकर से 2 लाख रुपये की नकदी, बिक्री विलेख और अन्य भूमि दस्तावेज बरामद
- OMG! फर्जी तरीके से बनाए जा रहे थे सरकारी दस्तावेज, शिकायत पर प्रशासन की टीम ने मारा छापा, दुकान किया सील