हेमंत शर्मा, इंदौर। अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की। आज पूरे देश भर में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिला। वहीं इंदौर शहर में भी नन्हे-मुन्ने बच्चे बाल हनुमान और बाल श्री राम के रूप में नजर आए।
इंदौर शहर के दो बच्चे हनुमानजी और राम बनकर ड्रम बजाते हुए नजर आए। ये बच्चे इंदौर के भाविका गुप्ता और पार्थ अग्रवाल है जो राम और हनुमान के रूप में नजर आए और प्रस्तुति दी। बता दें कि इंदौर से लेकर पूरे मध्य प्रदेश में उत्सव का माहौल है। सभी घरों के बाहर लाइटिंग की गई है। साथ ही दीवाली की तरह दीयों की रौशनी से पूरा एमपी और देश रौशन हो गया है।
महिला से दुष्कर्म: पति की मौत के बाद नजदीकी बढ़ा किया रेप, अश्लील VIDEO किए वायरल
आज पीएम मोदी ने गर्भगृह में राललला की प्राण प्रतिष्ठा की। 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई। अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई। पीएम मोदी नंगे पैर धोती कुर्ता में पहुंचे। साथ ही पीएम मोदी ने उपहार में रामलला के लिए पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया।