मनीष मारू, आगर मालवा। जिला न्यायालय में एक जज पर जूता फेंकने वाले मामले में आरोपी वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल जिला न्यायालय आगर के एडीजे प्रदीप दुबे ने सोमवार देर शाम एक वकील के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की है। घटना कल सोमवार शाम 4 बजे कोर्ट रूम में घटित हुई है। न्यायाधीश ने न्यायालयीन कार्य के दौरान वकील नितिन अटल पर फर्जी वकालतनामा पेश कर उसे जबरदस्ती छीनने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जज ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया कि इस बात पर वाद विवाद के दौरान वकील ने जूता निकाल कर फेंका और गाली गलौच करते हुए जान से मरने की धमकी भी दी। आगर कोतवाली थाने में कोर्ट कर्मचारी के हाथों शिकायती आवेदन कार्रवाई के लिए पहुंचाया गया था। मामले में सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि अभिभाषक (वकील) नितिन अटल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद नितिन अटल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H