Kinnar community celebrated consecration: नई दिल्ली. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश उत्साहित है. हर वर्ग में इसे लेकर खासा उत्साह है. रेड लाइट एरिया जीबी रोड की महिलाएं और उनके वच्चे भी इसे लेकर खासे उत्साहित नजर आए. उन्होंने दीप जलाकर उत्सव मनाया.
वहीं, किन्नरों ने भी दो कदम आगे बढ़कर अपने अंदाज में नाच गाकर लोगों को बधाई दी. उनका कहना था कि भगवान राम सबके हैं और वे हमारे अराध्य ही नहीं हैं, हमारे देश की संस्कृति के परिचायक भी हैं. पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के जीबी रोड की महिलाओं और बच्चों के साथ महोत्सव मनाया. गंभीर ने उनके साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा को देखा और उनके हाथों से बनी रोटी भी खाई. उनका कहना है कि राम सबके है और राम सब में हैं.
भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान शबरी के जूठे बेर खाए और निषाद राज को गले से लगाया. इस पावन दिन पर पूरी दुनिया राममय हो गई है और एक नए युग का आरंभ हुआ है. गंभीर ने महिलाओं को साड़ी और शॉल भी तोहफे में दिए और साथ में दीप जलाकर दिवाली मनाई.