नई दिल्ली. उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में छठी क्लास के एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में कुछ छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. परिजन उसे दो अलग-अलग अस्पताल ले गए. यहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने छानबीन के बाद छात्र किंतन सारस्वत (12) का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. किंतन परिवार के साथ शास्त्री नगर, सराय
रोहिल्ला इलाके में रहता था. इसके परिवार में पिता राहुल सारस्वत के अलावा मां और बड़ी बहन है. राहुल का कूरियर का काम है. किंतन पास के एक स्कूल में छठी क्लास का छात्र था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दीपचंद बंधु हॉस्पिटल ले गए. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.