नई दिल्ली . दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास स्थित दांडी पार्क रैन बसेरा बंद करने को लेकर सरकार और एलजी के बीच तकरार बढ़ गई है. शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) बिना सरकार से पूछे रैन बसेरे को बंद कर रही है. आखिर किसके इशारे पर यह काम हो रहा है. वहीं, एलजी ने सौरभ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
दस्तावेज की माने तो शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 22 दिसंबर को रैन बसेरे को बिना मंजूरी लिए हटाने को लेकर डूसिब को चिट्ठी लिखी. उसमें कहा कि रैन बसेरे में रह रहे लोगों को इस तरह बाहर नहीं किया जा सकता है. अगर फिर भी डूसिब को उसे हटाना है तो सरकार से मंजूरी क्यों नहीं ली गई. अगर हटाना था तो बेघरों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं दी गई. उन्होंने उसमें डूसिब को तत्काल बेघरों के लिए आस-पास रूकने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया था. मंत्री ने सवाल पूछा है कि आखिरी सरकार ने जब रैन बसेरे बंद करने की मंजूरी नहीं दी तो किसके इशारे पर यह किया जा रहा है.
मंत्री पर झूठे बयान देने का आरोप लगाया
राजनिवास के सूत्रों ने दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज पर ध्यान भटकाने के लिए झूठे बयान देने का आरोप लगाया है. सूत्रों ने कहा कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने दौरे में दिल्ली सरकार के आश्रय स्थलों में कमियों को चिह्नित किया था और उन्हें दूर करने को कहा था.