राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री असम में हो चुकी है. एंट्री के बाद से ही कांग्रेस की इस यात्रा का विरोध हो रहा है. अब एमपी कांग्रेस अमस में हुए हमले के विरोध में जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है. भोपाल में जिला मुख्यालय पर मौन प्रदर्शन किया जा रहा है. इधर, हरदा में भी जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा मौन धरना देकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

शब्बीर अहमद, भोपाल। असम के सोनितपुर जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा हमला हुआ था. जिसके विरोध में अब एमपी कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. भोपाल जिला मुख्यालय पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस हमले को सुनियोजित बताया है.

Bharat Jodo Nyay Yatra पर हमले को लेकर MP कांग्रेस करेगी आंदोलन, कल सभी जिलों में होगा बड़ा प्रदर्शन

इस फोटोग्राफर की खींची गई तस्वीर के आधार पर हुई थी बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई

अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा स्थानीय घंटाघर गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा हमले का आरोप लगाया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत न्याय यात्रा की शुरुआत की गई है. जिससे भाजपा बौखला उठी है. किस तरह भाजपा और आसामाजिक तत्व ने कांग्रेस नेताओं के साथ धक्का मुक्की की और उनकी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई.

न्याय यात्रा पर हमले का विरोध: भोपाल में जीतू पटवारी और उमर सिंगार समेत दिग्विजय सिंह ने किया मौन प्रदर्शन, इन जिलों में भी हुआ धरना

रवि रायकवार, दतिया। जिले के किला चौक पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपाा के हमले को कायराना हरकत बताया है. वहीं, भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने दतिया में बिजली कटौती पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दतिया में लाइट कटौती हुई तो मैं दतिया की लाइट काट दूंगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-