चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में नौकरी के नाम पर ठगी जैसी घटनाओं को लेकर क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां पीएमओ कार्यालय के नाम पर फर्जी पत्र के जरिए नौकरी लगवाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर विजय नगर स्थित अवंतिका गैस लिमिटेड के कार्यालय में फर्जी डाक पत्र दिया था।
युवक ने किया सुसाइड: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर के विजय नगर निवासी राहुल ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अवंतिका गैस लि. कम्पनी में नौकरी लगाने के नाम से प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम का फर्जी पत्र दिया था। आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की वर्दी पहनकर आया था। ऑफिस में पत्र देने के बाद वह चला गया। इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने झांसी निवासी दीपक अवस्थी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
क्राइम डीसीपी एडिशनल राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया गया है। साथ ही उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने जिस फर्जी पीएमओ लेटर को गैस में दिया था वह उसे कहां से मिला और उस पर हस्ताक्षर किसके थे? यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने अब तक कितने जगह इसका उपयोग किया है।
उपभोक्ताओं को फिर लगेगा बिजली का झटकाः दाम बढ़ाने की तैयारी में कंपनी, नए टैरिफ को लेकर लगाई याचिका
आरोपी से तमाम तरह की पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी को भी जप्त कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में गैस एजेंसी संचालकों ने दो महीने के बाद शिकायत की गई है। इस पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आखिर शिकायत करने में इतना समय क्यों लगाया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक