क्यों है श्री राम के मूर्ति का रंग काला? जानिये इसके पीछे का रहस्य...
प्रभु श्री राम की जन्म
भूमि अयोध्या राम नाम से जगमगा उठी है.
श्री राम के बाल रूप स्वरूप में मूर्ति का निर्माण किया गया है, जो श्यामल रंग की है.
वहीं असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि, आखिर भगवान राम की मूर्ति काले रंग की क्यों है चलिए जानते है.
महर्षि वाल्मीकि रामायण में भगवान श्री राम के श्यामल रूप का वर्णन किया गया है.
इसलिए प्रभु को श्यामल रूप में पूजा जाता है, वहीं, श्री राम की मूर्ति का निर्माण श्याम शिला के पत्थर से किया गया है.
यह पत्थर बेहद खास है, श्याम शिला की आयु हजारों वर्ष मानी जाती है,
वहीं, हिंदू धर्म में पूजा पाठ के दौरान अभिषेक किया जाता है.
ऐसे में मूर्ति को जल, चंदन, रोली या दूध जैसी चीजों से भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.
32 सला का संकल्प हुआ सिद्ध: जानिये प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी ये कहानी…
Learn more