अनूप दुबे, कटनी: ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के करीब 500 अतिथि शिक्षकों को पिछले 5 महीनों से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने से परेशान अतिथि शिक्षकों ने ढीमरखेड़ा SDM विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षकों ने SDM से अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि विभागीय अधिकारी बजट न होने के कारण भुगतान न होने की बात कह रहे हैं। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उनका अब घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।

अतिथि शिक्षकों ने मांगी भीख: नियमितीकरण की मांग को लेकर शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 6 महीने से वेतन न मिलने से परेशान

बड़वानी में भीख मांगकर जताया था विरोध

बड़वानी जिले में भी अतिथि शिक्षकों ने कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन किया था। साथ उन्होंने नियमितीकरण की भी मांग की। जिसे लेकर जिलेभर के अतिथि शिक्षक तख्तियां थामे और भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने जो घोषणाएं की थी, उसके आदेश अभी तक जारी नहीं किए हैं। नियमितीकरण और 6 महीन से वेतन नहीं मिलने और कई मांगों को लेकर आज सड़कों पर उतरे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-