अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने दो सुने मकान पर धावा बोलकर गृहस्थी का सामान चुरा ले गए. फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग चोर भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाेरी का माल जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के धनपुरी वार्ड नंबर-3 में रहने वाली सुनीता बाई अपने पति के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला गई हुई थी. इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे गृहस्थी का सामान जैसे एलईडी टीवी, ट्राली बैग, प्रेस आदि सामग्री चोरी कर फरार हो गए थे.
रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक ने मौके पर तोड़ा दम
इसी तरह वार्ड नंबर-14 में रहने वाली मनीषा सिंह के सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर गृहस्थी का सामान चुरा ले गए थे. जब फरियादीअपने-अपने घर पहुंचे तो देखा की दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और गृहस्थी का सामान गायब है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर धर दबोचा.
सिरफिरे युवक का तमाशा: पहले एंबुलेंस पर बरसाए पत्थर, फिर लगाई आग, ये रही वजह
पुलिस ने सुमित सोनी, अंकित चौहान और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों का माल जब्त किया है. प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि दो सुने मकान में तीन युवकों ने मिलकर चोरी की थी. जिसमें एक नाबालिग है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
MP Crime: ब्रांडेड शराब की 153 बोतल जब्त, वाहन छोड़कर फरार हुआ तस्कर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक