Mohan Cabinet Meeting:  मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, हर जिले में खुलेगा PM एक्सीलेंस कॉलेज, इन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगी मुहर

भोपाल में आज सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. प्रत्येक जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे, जिसमें सभी सुविधाएं होंगी.

कैबिनेट ने दो सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी हैवहीं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मर्ज करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मेडीकल कॉलेज और अस्पतालों की जिम्मेदारी एक ही मंत्री के पास रहेगी.

– माल और सेवाकर संशोधन अध्यादेश 2024 पर लगी मुहर.

मप्र आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 के कुछ प्रावधानों में किया गया संशोधन.

– आर्युवैदिक विश्वविद्यालय  नर्सिंग और पैरामेडिकल की भी पढ़ाई करा सकेंगे.

– वाणिज्य कर के समय सीमा वृद्धि की गई है.

जनजाति विभाग के अशासकीय शिक्षकों को छठवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.