रायपुर. राजधानी के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. कुलपति निवास तक रैली निकालकर विरोध दर्ज करेंगे. इससे पहले उन्होंने सरकार की स्काई योजना का बहिष्कार कर मोबाइल नहीं लेने का फैसला लिया.
स्टूडेंट्स को स्काई योजना के तहत मोबाइल बांटने के लिए अधिकारी यूनिवर्सिटी आए, लेकिन एक भी स्टूडेंट्स ने मोबाइल नहीं लिया. स्टूडेंट्स का यहां अगस्त महीने से आंदोलन चल रहा है. स्टूडेंट्स वाइस चांसलर सुखपाल सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स वाइस चांसलर सुखपाल सिंह पर भ्रष्टाचार और सेक्सुअल ह्रासमेंट के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.
स्टूडेंस के इस आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए दिल्ली से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव रायपुर पहुंचे हुए है. इससे पहले छात्रों को शशि थरूर और रघु कर्नाड जैसे विख्यात लोगों का समर्थन ट्विटर के ज़रिए मिला. छत्तीसगढ़ बार काउंसिल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ जैन समुदाय जैसे संस्थानों ने भी समर्थन दिया. छात्र संघ ने मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा अभिषेक सिंह को भी पत्र लिखकर समर्थन की मांग की थी.