संभल. यूपी के संभल जिले में एक खेत में मिट्टी खुदाई करते समय लाखों का खजाना मिल गया. वहां खुदाई कर रहे मजदूर सोने और चांदी के सिक्कों को लेकर भागने लगे. खबर है कि एक किलो से अधिक सिक्के लेकर ठेकेदार भी रफूचक्कर हो गया. इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची.

मामला जुनावई थाना इलाके के गांव हरगोविंदपुर का है, जहां सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई में सोने-चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला. जिसके बाद वहां लूट मच गई. सड़क निर्माण करा रहा ठेकेदार एक किलो से अधिक सिक्के लेकर मौके से फरार हो गया. मामले की पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची.

इसे भी पढ़ें – अगर प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है, तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता – स्वामी प्रसाद मौर्य

हालांकि अभी पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया का रहा है कि सोने-चांदी के सिक्कों की कीमत लाखों है. साथ ही मुगलकालीन होने की वजह इसका ऐतिहासिक महत्व भी है. बताया जा रहा है कि जो सिक्के मिले हैं वह बहादुर शाह जफ़र के समय का है. सिक्कों की लूट के बाद ग्राम प्रधान की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक