आर्या में Shushmita Sen की दमदार एक्टिंग देखने के बाद हर किसी को इसके अगले पार्ट का इंतजार रहता था और यही कारण है की मेकर्स ने इसके एक नहीं बल्कि कई पार्ट बना चुके हैं. इस सभी के बीच, अब Aarya 3 अंतिम वार का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को Shushmita Sen ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
ट्रेलर देखने में बेहद ही दमदार लग रहा है. ट्रेलर में सुष्मिता का एक बार फिर एक्शन मोड देखने को मिला है और उनकी शानदार एक्टिंग भी देखने मिली है. इसकी शुरुआत Shushmita Sen की आवाज में सुनाई दे रहा है कि- मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था, पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
इस दौरान Aarya 3 याने की सुष्मिता अपने सिर पर बंदुक लगाए नजर आ रही हैं. ट्रेलर में आगे Shushmita Sen अपने कई दुश्मनों को गोलियों से भून रही हैं. सस्पेंस से भरा Aarya 3 अंतिम वार का ट्रेलर ट्रेलर में आगे देखने को मिला है कि आर्या (Aarya 3) कई सारे बिजनेस कर रही हैं, लेकिन वो खुद इस बिजनेस के जाल में फंसती चली गई है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
इस वजह से उसके बच्चे भी उससे दूर हो रहे हैं और वो उसे छोड़कर चले गए हैं, तो क्या इस बार आर्या अपने बच्चों की वजह से ही खुद को खत्म कर लेगी? ये सीजन देखने पर ही पता चलेगा. वैसे इस ट्रेलर ने फैन की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक