लखनऊ. उत्तर प्रदेश का आज 75वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवं लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की चरण रज से पावन हुई भक्ति, शक्ति और संस्कृति की धरा उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित निवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई! आइए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु संकल्पित हों.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लिखा एक्स पोस्ट पर लिखा “उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. देश में सबसे अधिक आबादी वाला यह राज्य भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के कौशलयुक्त, परिश्रमी और निष्ठावान लोगों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं. मुझे विश्वास है कि यह राज्य और यहां के निवासी सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे.”
इसे भी पढ़ें – भारत में राम मंदिर की कोई लहर नहीं, PM मोदी ने किया अयोध्या में केवल राजनीतिक शो – राहुल गांधी
वहीं PM पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा “अध्यात्म, ज्ञान और शिक्षा की तपोभूमि उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. बीते सात वर्षों में प्रदेश ने प्रगति की एक नई गाथा लिखी है, जिसमें राज्य सरकार के साथ जनता-जनार्दन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की है. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लिखा एक्स पोस्ट पर लिखा “उत्तर प्रदेश के बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आध्यात्मिक और सांस्कृतिक इतिहास की भूमि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से प्रदेश सहित समूचे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. प्रभु श्री राम से प्रदेश के चहुंमुखी विकास और प्रदेशवासियों की उन्नति की कामना करता हूँ”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक