भारत में हर दिन तंबाकू से हो रही 3699 मौत, GDP का 1% नुकसान…
तंबाकू के सेवन और उत्पादन करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है भारत.
इससे न केवल जानमाल का नुकसान होता है बल्कि भारी सामाजिक और आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ती है.
तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों मौत हो जाती है.
इनमें 13 लाख लोग ऐसे भी शामिल होते हैं जिन्होंने तंबाकू का सेवन तो नहीं किया मगर वह धुएं के जरिए ऐसे लोगों के संपर्क में आते हैं.
सिगार, सिगरेट या बीड़ी पीकर किसी भी तरह से तंबाकू का सेवन करना हानिकारक है.
दुनिया में 130 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं.
तंबाकू के सेवन से केवल मुंह का कैंसर नहीं बल्कि हार्टअटैक, फेफड़ों का सड़ना, डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
यानी कि हर 24 सेकंड में 1 मौत, हर दो मिनट में 5, हर घंटे 154 और हर दिन 3699 लोगों की मौत भारत में तंबाकू सेवन से हो जाती है.
भारत को अपनी जीडीपी का 1 फीसदी से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ता है.
तंबाकू से सरकार को होने वाली कमाई से कहीं ज्यादा पैसा इलाज और जागरुकता अभियान चलाने में खर्च हो जाता है.
हर साल 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस?
Learn more