पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिसे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला कर्मचारी से एसडीएम ने अपना जूता पहलवाया है. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, लोगों ने अब मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है.

लल्लूराम की खबर का बड़ा असर: किसान को चूजा कहने वाली तहसीलदार लाइन अटैच, सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन ने महिला कर्मचारी से अपना जूता पहनवाया है. चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह के मौजूदगी में फोटो हुई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वायरल फोटो 22 जनवरी की बताई जा रही है. फोटो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है. उन्होंने सीएम मोहन से अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है.

MPPSC Librarian Exam Date 2024: जानें किन शहरों और जिलों में आयोजित होगी एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा

गौरतलब है कि पिछले दिनों देवास जिले के सोनकच्छ में तहसीलदार अंजली गुप्ता ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक किसान को चूजा कह दिया था. इस मामले में सीएम मोहन में संज्ञान लिया था. इसके बाद कलेक्टर ने सोनकच्छ तहसीलदार को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच कर दिया था.

जनपद CEO की हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H