कपिल मिश्रा, शिवपुरी। पुलिस ने एटीएम और बैंक में चोरी के प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही घटनाओं में चोर चोरी करने में असफल रहे थे। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने खुलासा करते हुए बताया मामले के बदमाशों ने यूट्यूब पर चोरी की घटना को अंजाम देना सीखा था।

बता दें कि 16 जनवरी की रात खनियाधाना थाना क्षेत्र के गुडर गांव में पंजाब नेशनल बैंक के करीब 7 से 8 तालों को तोड़कर बैंक के लॉकर को गैस कटर से काट दिया गया था। लेकिन चोर बैंक के लॉकर में रखे करीब आठ लाख रुपए ले जाने में नाकामयाब हो गए थे। इसकी वजह उस वक्त पुलिस की गस्ती थी। इस केस में आज खनियाधाना थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

शिकारी खुद बन गया शिकार: जंगली जानवरों के लिए बिछाया था जाल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत 

यूट्यूब से घटना को अंजाम देना

एसपी ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड कियोस्क संचालक है। साथ ही सभी आरोपियों ने यूट्यूब पर घटना को अंजाम देना सीखा था। आरोपियों पर कर्जा था। जिसे चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था।

छात्राओं के हाथ में किताब की जगह झाड़ू: हॉस्टल परिसर में करवाई साफ-सफाई, अधिकारी ने बताया ‘स्वच्छता अभियान’

मशीन को रास्ते में छोड़ भाग गए थे आरोपी

वहीं करैरा में भी 10 जनवरी की रात चोरों द्वारा एटीएम को उखाड़कर बाइक पर रखकर ले जाने का प्रयास किया था। लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से मशीन गिर गई थी। इसके बाद चोर मशीन को रास्ते में छोड़ भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H