रायपुर. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की उलटी गिनती चालू हो गई है और 2018 के चुनाव में एक नयी क्रांति होने जा रही है. जिसमें आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार की स्थापना होगी. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रवि मानव ने बताया कि 2 से 10 अक्तूबर तक प्रदेश भर में चलने वाली झाड़ू यात्रा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय, राज्यसभा सांसद संजय सिंह व डॉ सुशील गुप्ता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा का आज छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है.
आम आदमी पार्टी के मीडिया समन्वयक उचित शर्मा ने बताया कि झाड़ू यात्रा में आयोजित 45 जन सभाएँ एवं रोड शो से पार्टी जन जन तक अपना संदेश पहुँचायेगी. उन्होनें यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में बदलाव की बयार तेज़ी से चल रही है. पार्टी के चुनाव अभियान सीधी बात, डोर टू डोर एवं कटोरा अभियान को भारी जन समर्थन मिल रहा है. जनता में भाजपा के कुशासन और कांग्रेस के नकारा पन को लेकर गहरी निराशा का वातावरण है और लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने चुनावों का इंतजार कर रहे हैं.
यात्रा के प्रभारी दल, पार्टी प्रत्याशी और उनकी पूरी टीम द्वारा संचालित सघन व प्रभावी चुनाव अभियान से झाड़ू यात्रा को लेकर लोग उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर, कांकेर, राज़नांदगांव तथा दुर्ग लोकसभा में गोपाल राय सरगुजा, कोरबा लोकसभा में संजय सिंह रायगढ़, जाँजगीर चाँपा में डॉ सुशील गुप्ता बिलासपुर लोकसभा में सोमनाथ भारती तथा महासमुंद एवं रायपुर लोकसभा में अलका लाम्बा यात्रा का नेतृत्व करेंगे.