Rajasthan News: ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कभी-कभी बिजली की लाइनों में फाल्ट के कारण किसानों को कृषि कार्य के लिए की जाने वाली 6 घंटे ब्लॉक में बिजली की आपूर्ति में व्यवधान आना संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसकी भरपाई किसानों को अगले ब्लॉक में करने का प्रयास किया जाता है।
ऊर्जा राज्यमंत्री बुधवार को प्रश्नकाल में सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। नागर ने कहा कि मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के 744 विचाराधीन आवेदकों में से 144 जमा मांगपत्र वाले आवेदक हैं, जिनके कनेक्शन जारी करने हैं। यह कार्य प्रक्रियाधीन है तथा शेष 591 सामान्य श्रेणी एवं 9 अनुसूचित जाति श्रेणी के हैं जिनके मांगपत्र जारी करना शेष है। सामान्य श्रेणी के 591 आवेदन 22 फरवरी 2022 के हैं।
इससे पहले विधायक गोविंद प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में किसानों को सामान्यतया दिन में निर्धारित ब्लॉक अनुसार 6 घंटे कृषि कार्य हेतु थ्री फेज बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में 1 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2023 तक विगत तीन वर्षों में कृषि कनेक्शन हेतु 882 प्राप्त आवेदनों में से 127 कृषि कनेक्शन जारी किये गये हैं एवं 744 आवेदन विचाराधीन हैं। जबकि 11 आवेदन निरस्त किए गए। उन्होंने पंचायतवार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।
श्री नागर ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 578 जमा मांगपत्र वाले आवेदकों के कनेक्शन जारी करना शेष है। उन्होंने कहा कि लम्बित आवेदकों में सामान्य श्रेणी के 522, अनुसूचित जाति श्रेणी के 39 एवं बूंद-बूंद श्रेणी के 17 कृषि कनेक्शन जुलाई 2024 तक किया जाना लक्षित है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में छापेमार कार्रवाई के बीच तबादला: लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, अधिकारियों समेत दो दर्जन से ज्यादा आरक्षक इधर से उधर, आदेश जारी…
- किस बात का टेंशन था! 10वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मंजर देख सहम उठे राहगीर
- साल का आखिरी महीना फ्लाइट्स के लिए बना काल: दिसंबर में हुए 6 बड़े विमान हादसे, 234 लोगों ने गंवाई जान
- Uttarakhand Nikay Chunav: उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार करने के नियमों हुआ बदलाव, जानिए क्या नया नियम
- Year Ender 2024: T20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक से लेकर चेस तक… खेल जगत में भारत के लिए यादगार रहा साल 2024, ये रहीं 5 बड़ी उपलब्धियां