डूमस्डे घड़ी क्या है और कैसे काम करती है-
डूमस्डे घड़ी का समय वैज्ञानिक हर साल बदलते हैं. शिकागो के एक नॉन-प्रॉफिट संगठन ने 1947 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद शीत युद्ध के तनाव के दौरान जनता को चेतावनी देने के लिए घड़ी बनाई थी. इसका मकसद यह बताना है कि मानव जाति दुनिया के अंत के कितने करीब है.