Republic Day 2024:  कर्तव्य पथ पर इन राज्यों और मंत्रालयों की दिखेंगी झांकियां, जानिये क्या है इस साल का थीम…

गणतंत्र दिवस परेड में इस साल कुल 30 झांकियां शामिल होंगी

इनमें 26 झांकियां विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों की होंगी

जबकि चार झांकियां सेवा क्षेत्र से जुड़ी होंगी।

बार सभी झांकियां विकसित भारत एवं इंडिया - द मदर आफ डेमोक्रेसी की थीम पर आधारित हैं

दिल्ली, पंजाब एवं पंजाब की झांकी इस बार परेड में नहीं होगी

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, मंत्रालय और सरकारी विभाग, जिनकी झांकी होगी शामिल

. अरूणाचल प्रदेश . हरियाणा . मणिपुर . मध्य प्रदेश . ओडिशा . छत्तीसगढ़ . राजस्थान . महाराष्ट्र

. आंध्र प्रदेश . लद्दाख . तमिलनाडू . गुजरात . मेघालय . झारखंड . उत्तर प्रदेश . तेलंगाना . इसरो

. सीएसआईआर . पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय . गृह मंत्रालय . सीपीडब्ल्यूडी . विदेश मंत्रालय . निर्वाचन आयोग . इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय . संस्कृति मंत्रालय

सेवा क्षेत्र से जुड़ी चार झांकियां

– नेवी – नेवी वेटरन – एयरफोर्स – डीआरडीओ

Republic Day Jewellery Designs: परफेक्ट लुक के लिए, व्हाइट कुर्ती के साथ वियर करें ये इयररिंग्स…