नीलमराज शर्मा, पन्ना। अभी तक आपने ने सोने चांदी और नकदी की चोरी के बारे में सुनी होगी, किंतु मध्यप्रदेश में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोरों ने सोने चांदी या नकदी की नहीं बल्कि भगवान की ही चोरी कर ली है। भगवान की चोरी की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। लोग भगवान की मूर्ति चुराने वाले चोर की ही चर्चा कर रहे हैं।
घटना पन्ना जिले के बृजपुर पशु औषधालय के सामने स्थित शिव मंदिर की है। भूलिए दाई के कुआं के बगल स्थित 28 साल पुराने मंदिर से शिवलिंग की चोरी हो गई है। चोरी का जानकारी लोगों को सुबह सात बजे लगी। गांव के राजेश कुमार मिश्रा ने देखा कि मंदिर से शिवलिंग गायब है। उन्होंने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। मंदिर में चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी जी एस बाजपेई के आदेश पर एसआई राकेश सिंह, प्रधान रक्षक मोहन सिंह, आरक्षक सुधीर अर्जरिया एवं अन्य पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर लगे टीवीसीसी कैमरे के फुटेज खंगाला और चोरों की तलाश में जुट गई है। टीवी फुटेज में चोरों का पता नहीं चल पाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक