Republic Day 2024:  कर्तव्य पथ पर ही हर साल क्यों होती है गणतंत्र दिवस परेड? 

भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस साल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है

आखिर हर साल कर्तव्य पथ पर ही परेड होती है? सबसे पहली बार कहां परेड हुई थी, चलिए जानते है.

जब 1950 में हमारे देश में संविधान लागू हुआ और भारत एक गणतंत्र देश बना

कर्तव्य पथ (पूर्व में राजपथ) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

इस जगह ने आजादी के लिए भारत के संघर्ष में अहम किरदार अदा किया था

इस जगह को पहले किंग्सवे के नाम से जाना जाता था

भारत की आजादी के बाद ही इसे किंग्सवे से बदलकर राजपथ कर दिया गया

पहली गणतंत्र दिवस परेड इरविन स्टेडियम में आयोजित की गई थी, यह इलाका दिल्ली के पुराने किले के सामने था

इस जगह को अब मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम कहा जाता है

राहुल गांधी के खिलाफ POSCO एक्ट के तहत केस दर्ज, तो कांग्रेस नेता जाएंगे जेल ?