बठिंडा. पंजाब में एक मुर्गे ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। पुलिस ने बठिंडा में मुर्गों की लड़ाई के मुकाबले की सूचना पर रेड की थी। इसके बाद इस मुर्गे को पकड़ा गया। अब मुश्किल यह है कि मुर्गा केस में प्रॉपर्टी बन गया है। पुलिस को उसे हर पेशी में अदालत ले जाना होगा और तो और उसे अपनी हिरासत में ही रख कर ठीक ढंग से पालना भी होगा।
यह मुकाबला 2 दिन पहले बठिंडा के ब्लूआना गांव में हो रही थी। पुलिस ने जब रेड की तो दर्शक और प्रबंधक तो मौके से फरार हो गए पर पुलिस ने लड़ाई के लिए लाए इस मुर्गे को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार मुर्गा इस केस में पीड़ित है, क्योंकि सरकार ने पशु-पक्षियों के मुकाबले पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे टूर्नामेंट करवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पक्षियों और जानवरों के प्रति क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस कारण यह मामला भी पशु क्रूरता का है।
पुलिस ने फिलहाल इस मुर्गे को किसी परिचित के पास छोड़ा है। थाने में रखने से मुर्गा अकेला होता, इसलिए किसी मुर्गे पालने वाले व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हांलाकि मुर्गे को कोई नुक्सान न हो, इसलिए पुलिस बार-बार उस व्यक्ति के पास जा रही है और उसकी खबर ले रही है।
पुलिस ने फिलहाल इस मुर्गे को किसी परिचित के पास छोड़ा है। थाने में रखने से मुर्गा अकेला होता, इसलिए किसी मुर्गे पालने वाले व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हांलाकि मुर्गे को कोई नुक्सान न हो, इसलिए पुलिस बार-बार उस व्यक्ति के पास जा रही है और उसकी खबर ले रही है।
- ‘तुम तो ठहरे परेदसी साथ क्या निभाओगे’, जदयू ने पोस्टर जारी कर प्रशांत किशोर को बताया आवारा हवा का झोंका, कहा- चुनावी हवा के साथ…
- छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट: बचाव को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानें स्वास्थ्य विभाग की क्या है तैयारी?
- प्राचीन नगरी काशी में खुलवाया गया दशकों से बंद पड़ा मंदिर, सफाई के दौरान मिला खंडित शिवलिंग, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
- पत्रकार मुकेश हत्याकांड : 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर पर जेल भेजे गए चारों आरोपी, घटना की बारीकी से जांच कर रही SIT टीम, हत्यारों को घटना स्थल ले जाकर क्राइम सीन का कराया रिक्रिएशन
- ‘…इसलिए मुझे रिटायर किया गया’, बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, पूर्व सांसद ने बताई टिकट कटने की ये वजह…