कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के बाल संप्रेषण गृह से छह बाल अपराधी फरार हो गए। बाल अपराधियों ने गार्ड को धक्का दिया और दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार हुए बाल अपराधियों में अक्षया हत्याकांड के तीन आरोपी भी शामिल है। ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित बाल संप्रेषण गृह में आज सुबह 9 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां से 7 बाल अपराधी सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भागने लगे। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने एक बाल अपराधी को दबोच लिया। वहीं छह बाल अपराधी संप्रेषण गृह की दीवार बांधकर भागने में सफल हो गए।
बाल संप्रेषण से भागने वाले बाल अपराधियों पर गंभीर मामले दर्ज है। भागने वालों में छात्रा अक्षया हत्याकांड के तीन आरोपी भी शामिल थे। संप्रेषण गृह के अधीक्षक पवन तिवारी ने बताया कि सुबह नाश्ते के बाद ये आरोपी भागे हैं।संप्रेषण गृह के स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सीएसपी सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज बरामद कर लिए हैं। साथ ही अब रिकॉर्ड में चेक किया जा रहा है कि आखिरकार इन बाल अपराधियों से मिलने के लिए पिछले दिनों कौन लोग आए थे।
शियाज केएम सीएमपी ने बताया कि भागने वालों में तीन आरोपी अक्षया हत्याकांड के आरोपी हैं। ऐसे में पुलिस ने अक्षया हत्याकांड की मुख्य गवाह की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में उनके परिजनों सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रशासन इस मामले में लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी कर रहा है
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक