मोटापा बन सकता है आपकी मौत का कारण
ज्यादा वजन या मोटापा अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है. ऐसी कई बीमारियां हैं, जो मोटापे के प्रभाव से किसी के शरीर में पैदा होती है.
एक अध्ययन के मुताबिक, मोटापा किसी भी बीमारी से मरने के खतरे को 22% से बढ़ाकर 91% कर देता है.
पॉपुलर स्टडीज़ जर्नल में पब्लिश अध्ययन के रिजल्ट के मुताबिक, हाई बॉडी मास इंडेक्स (BMI) वाले लोगों में मृत्यु दर ज्यादा है.
रिसर्च में दावा किया गया है कि, BMI शरीर के वजन और ऊंचाई पर आधारित होता है. रिसर्चर्स ने 4468 मौतों सहित 17,784 लोगों के डेटा पर गौर किया.
इसमें पाया गया कि हेल्दी वजन वाले पूरे 20% सैंपल्स 10 साल पहले ज्यादा वजन या मोटापे की कैटेगरी में थे.
डेटा अलग किए जाने पर यह देखने को मिला कि इस ग्रुप की उस कैटेगरी के लोगों की तुलना में काफी खराब हेल्थ प्रोफाइल थी, जिनका वजन स्टेबल था.