IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन चायकाल तक भारत ने इंग्लैंड पर दबदबा बनाते हुए उसके आठ बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. इस बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रूट ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर आउट होने से पहले 29 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बता दें कि, इससे पहले भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी तेंदुलकर के नाम दर्ज था. उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे. हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट ने 60 गेंद में 29 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने तेंदुलकर को पछाड़कर भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रूट ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए 26 टेस्ट की 46 पारियों में 2555 रन हो गए हैं. भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 218 रन है. इस दौरान उन्होंने नौ शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं.

हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत एक घंटे जैक क्रॉली (20) और बेन डकेट (35) ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बैजबॉल क्रिकेट का नमूमा पेश करते हुए 11.5 ओवर में 55 रन बना डाले. लेकिन, भारतीय स्पिनरों के सामने उनकी एक न चली और फिर देखते ही देखते टीम का स्कोर चायकाल तक आठ विकेट पर 215 रन हो गया. इंग्लिश बल्लेबाज स्पिनरों के सामने असहज दिखें और स्वीप शॉट्स खेलने की कोशिश में अपनी विकेट गंवाई. पहले दिन टी ब्रेक तक जडेजा तीन, जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षय पटेल (Axar Patel) 2-2 विकेट ले चुके थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें