चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक युवक के शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल व्यापारी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है. आनन फानन में यह FIR तब हुई, जब युवक ने सुसाइड की धमकी एक्स पर पोस्ट कर दी. फरियादी ने आत्महत्या की धमकी भरे पोस्ट में प्रधानमंत्री ऑफिस, डीजीपी मध्य प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री मोहन यादव आदि को टैग किया था.
दरअसल, यह मामला शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि राहुल वर्मा का जेल रोड स्थित मोबाइल दुकान संचालक दीपेश से आईफोन के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने को लेकर सौदा हुआ था. दीपेश मोबाइल को अच्छे दामों में बेचकर उसे रुपए लौटा देगा. लेकिन राहुल को न ही रुपए मिले और न ही मोबाइल वापस मिले.
एक दवाई के दो दाम: डॉक्टर के बताए मेडिकल में 2500 और दूसरे में 500 रुपये, यहां चल रहा गोरखधंधा
इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराया. शिकायत पर पुलिस जांच कर ही रही थी. तभी उसने प्रधानमंत्री ऑफिस, डीजीपी मध्य प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री मोहन यादव आदि को एक्स पर टैग कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. बताया जा रहा है कि फरियादी राहुल और व्यापारी दीपेश में पिछले कई दिनों से मोबाइल को लेनदेन का व्यापार चल रहा था. लेकिन लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ हो गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
3 राशन दुकान संचालक के खिलाफ FIR: 10 दुकानों पर लगाया जुर्माना, कलेक्टर के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक