ICC ODI Cricketer of the year: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना है. कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को पछाड़ते हुए अवार्ड को जीता है. पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्वकप (ICC ODI World Cup 2023) के दौरान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने चौथी बार इस पुरस्कार को जीता. इससे पहले वर्ष 2012, 2017 और 2018 के लिए भी कोहली को वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.

बता दें कि, कोहली अब तक आईसीसी के 10 पुरस्कार जीत चुके हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. कोहली के बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा (Kumar Samgakkara) और भारत के एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 4-4 बार आईसीसी पुरस्कार जीते हैं. वर्ष 2023 में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत और 99.13 की स्ट्राइक रेट से 1,377 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने छह शतक और आठ अर्धशतक लगाए थे. दाएं हाथ के इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने वनडे विश्व कप के 11 मैचों में सर्वाधिक 765 रन बनाए थे. उन्होंने 12 कैच के लपकने के साथ एक विकेट भी लिया था. इस प्रदर्शन के मद्देनजर कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था.

गिल वर्ष 2023 में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पिछले 29 मैचों में 63.36 की औसत से 1,584 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज शमी ने पिछले वर्ष में 19 वनडे में 16.46 की औसत से 43 विकेट चटकाए थे. शमी ने वनडे विश्व कप के सात मैचों में 10.70 की औसत के साथ सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल ने वर्ष 2023 में 26 वनडे मैच में 52.34 की औसत और 100.24 की स्ट्राइक रेट से 1,204 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से नौ बल्लेबाजों को चलता किया था. वनडे विश्व कप में उन्होंने 69 की औसत से 552 रन बनाए थे. महिलाओं में श्रीलंका की चमारी अट्‌टापट्‌टू (Chamari Athapaththu) को ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (Ashley Gardner), न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (Amelia Kerr) और इंग्लैंड की नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को पीछे छोड़ा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें