रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की रविवार को कोंडागांव रेस्ट हॉउस में अचानक तबियत बिगड़ गई. जिससे उन्हें वहीं नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तबियत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया. उनकी तबियत नाजुक हो गई थी. अब खबर आ रही है कि भूपेश बघेल के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हो गया है. अभी उनका रामकृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि भूपेश बघेल को वायरल फीवर हो गया था. अब बुखार पहले से बहुत कम हो गया है. उन्हें गले में दर्द की शिकायत है. डॉक्टरों ने उन्हें 2 दिनों तक अभी अस्पताल में रहने की सलाह दी है. अस्पताल में कम लोगों से मुलाकात करने को कहा है. लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करने को कहा गया है. अस्पताल में बघेल के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद है.
बता दें कि रविवार को भूपेश बघेल की कोंडागांव में तबियत बिगड़ गई थी. देर रात संजीवनी एक्सप्रेस-108 के जरिये कोंडागांव से उन्हें रायपुर रिफर किया गया था. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चल पाएगा.