प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक घर में आज शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार शहर के संजीत नाका के पास राजीव कॉलोनी में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट में होने पर पति-पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति स्थिति नाजुक बनी हुई है।

देश के इस हिस्से में स्वतंत्रता के बाद भी नहीं मिली थी ‘आजादी’; दो साल तक नहीं फहराया गया था तिरंगा…संघर्ष, आंदोलन और शहीदी की पढ़िए पूरी कहानी

वाईडी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त राजेश पोरवाल की पत्नी पुष्पा बाई ने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस ऑन किया, इतने में अचानक बाद धमाका हो गया। इस धमाके में पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके के वक्त घर में महिला और उसका पति मौजूद था जबकि मां और छोटा भाई घर के बाहर थे।  बताया जा रहा है कि गैस रिसाव से किचन में गैस जमा हो गई थी और सुबह जैसे ही चिंगारी मिली ये ब्लास्ट हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H