सुधीर दंडोतिया, भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन पहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दशहरा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के बाद शासकीय सीएम राइज जालसेवा निकेतन स्कूल पहुंचे। यहां सीएम सहित सांसद अनिल फिरोजिया ने बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पीएम पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम शासकीय सीएम राइज जालसेवा निकेतन स्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ बैठ कर भोजन किया। सीएम के साथ सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे। सीएम ने स्कूल में बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देकर उनके साथ बातचीत भी की।

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने चित्रकूट को विश्व-स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की है। साथ ही मेडिसिटी की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस मेडिसिटी की सौगात सबसे पहले उज्जैन शहर को मिलेगी साथ ही ग्वालियर के बाद पहली बार विक्रमोत्सव पर उज्जैन में पहली बार होगा व्यापार मेला का आयोजन करने की घोषणा की है।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H