अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों को जन्म देने के बाद दो नवजात बच्चियों समेत मां की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है।
दरअसल कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत देवरी मारवाड़ी में तीन बच्चों को जन्म देने के बाद दो नवजात बच्चियों सहित मां की मौत हो गई। ग्राम पंचायत सचिव शारदा राठौर ने बताया कि अर्चना पति अशोक गड़ारी उम्र 26 वर्षीय निवासी देवरी मारवाड़ी को 19 जनवरी को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर निजी वाहन से कटनी जिले के निजी स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया। जहां महिला ने दो बच्चियों सहित एक बच्चे को ऑपरेशन से जन्म दिया।
पहले भी जुड़वा बच्चों की हो चुकी है मौत
इस दौरान दो बच्चियों की तत्काल मौत हो गई, प्रसूतिका महिला अर्चना और एक नवजात बच्चे को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार देर शाम महिला की भी मौत हो गई। आज दोपहर महिला का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं नवजात बच्चा जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दो तीन वर्ष पूर्व भी महिला को जुड़वा बच्चे पैदा होने के बाद बच्चों की मौत हो गई थी। इधर अचानक हुई इस घटना से परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम छाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक