India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहली पारी में महज 246 रन पर ढेर कर दिया. हालांकि, इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शानदार 86 रनों की पारी खेली. केएल राहुल मात्र 14 रनों से अपने शतक से चूक गए. केएल राहुल अगर सेंचुरी जमा देते तो वो विराट कोहली के एक खास रिकार्ड की बराबरी कर लेते.

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी की घातक गेंदबाजी के साथ जसप्रीत बुमराह के दम की बदौलत इंग्लैंड के पहली पारी में महज 246 रन पर ही समेट दिया. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर अंग्रेज गेंदबाजों का दम निकाल दिया. इसके बाद केएल ने भी दमदार हाफसेंचुरी ठोकी, लेकिन ये दोनों ही बैटर शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए.

विराट के रिकार्ड की कर लेते बराबरी

भारत की तरफ से 26 जनवरी को बैटिंग करने उतरे केएल राहुल इस यादगार दिन पर टेस्ट सेंचुरी लगाने के करीब पहुंचकर चूक गए. हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन 72 बॉल पर 6 चौके की मदद से उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके बाद केएल राहुल ने और भी आक्रामक खेल दिखाया और 86 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

केएल राहुल ने भारत की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 26 जनवरी पर शतक जमाने वाले दूसरे बैटर बनने के चूक गए. इस खास दिन पर वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बैटर होते लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए. विराट कोहली ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 116 रन की पारी खेली थी. 26 जनवरी पर भारत की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू ने 99 रन की पारी खेली थी. वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में इस दिन 96 रन की पारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें