मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की नई सरकार पांच साल में 8.28 लाख करोड़ का निवेश लाने की तैयारी में है। इसके लिए 6 सेक्टरों पर ध्यान दिया जाएगा। 29.10 लाख लोगों को सीधे रोजगार और 42.53 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार से जुड़ने का दावा है। उद्योग विभाग ने इसका पूरा प्लान सरकार को सौंपा है। अब इस साल होने वाली पहली इन्वेस्टर्स समिट इसी रोडमैप पर आगे बढ़ेगी।

औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना में भी संशोधन होने वाला है। पीथमपुर, मंडीदीप, देवास, मोहासा-बाबई और जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों में निवेश करने वालों को सरकार 10 से 20 फीसद तक वित्तीय मदद दे सकती है। कैबिनेट कमेटी फॉर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन इस मामले में जल्द फैसला ले सकती है।

उज्जैन में विकसित होगा देश का पहला IIT सैटेलाइट कैंपस: CM मोहन के समक्ष विशेषज्ञों ने दिया प्रेजेंटेशन, MP समेत अन्य प्रदेशों के लिए होगा उपयोगी

उद्योग विभाग ने बताई संभावनाएं

  • भोपाल इंदौर ग्वालियर में फिल्म सिटी का प्लान।
  • खजुराहो बांधवगढ़ चंदेरी, मांडू, महेश्वर, सांची, ओरछा में हैरिटेज संभावना है।
  • भोपाल इंदौर में परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर व एडवेंचर पार्क संभव है।
  • स्पोर्ट्स विलेज व खंडवा में आदि शंकराचार्य के पास स्प्रीचुअल सिटी बन सकती है।
  • जबलपुर, ग्वालियर में रक्षा क्षेत्र में निवेश हो सकता है।
  • ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट एंड मेगा इन्वेस्टमेंट रीजन में संभावना है।
  • भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम और रीवा में आईटी पार्क और साइबर सिटी की संभावना।

MP की सुर्खियां: CM मोहन आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, कांग्रेस ST-SC विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक, मंत्रियों की पाठशाला, जल संसाधन मंत्री का नवाचार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H