मोदी सरकार की तरफ से जल्द ही ‘Bharat Chawal’ बाजार में डिस्काउंटेड दर पर उपलब्ध होगा. ये केवल 25 रुपए में एक किलो चावल लोगों को मिलेगा. केंद्र सरकार का कहना है कि आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए ये फैसला लिया जा सकता है. केवल 25 रुपये किलो भाव पर चावल उपलब्ध कराएगी. इससे पहले इसी तर्ज पर केंद्र सरकार आटा और चना देशभर में जनता को उपलब्ध करा रही है. Bharat Chawal भारत चावल के नाम से चावल उपलब्ध कराएगी.

 एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सरकार की हमेशा से योजना रही है कि अगर किसी अनाज की कीमत बढ़ती है तो लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए रियायती दर पर अनाज उपलब्‍ध कराया जाए. चावल को रियायती दर पर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के साथ-साथ मोबाइल वैन जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से बेचा जाएगा.