नई दिल्ली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि दिल्ली की जनता बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है, जबकि भाजपा सांसद 10 साल से मस्त हैं. लवली तीन फरवरी को गोता कालोनी के रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारियों के संबंध में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के नई दिल्ली और करोल बाग जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक संबोधित कर रहे थे.
लवली ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, परंतु रिपोर्ट के अनुसार पिछले 45 वर्षों में मौजूदा बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है. बैठक का आयोजन नई दिल्ली जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कसाना और करोल चाग जिला अध्यक्ष मदन खोरवाल ने किया. लवली ने कहा, भाजपा सांसदों ने दिल्ली के विकास और बेहतरी के लिए कुछ नही किया. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक चाबरिया, पूर्व मंत्री प्रो. किरण वालिया, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त, निगम के पूर्व नेता जितेंद्र कुमार कोचर, पूर्व विधायक नीरज बसौया, वरिष्ठ नेता चतर सिंह और रमेश सब्बरवाल आदि लोग मौजूद रहे.