Top 5 Penny Stocks: बड़ी तेजी के बाद शेयर बाजार अगले कदम के लिए दिशा तलाश रहे हैं. बड़े रुझान के बाद शेयर बाजार अब अपने सपोर्ट लेवल पर है. निफ्टी का सपोर्ट 21,000 पर है और इसी तरह सेंसेक्स को भी 70,000 के आसपास सपोर्ट मिल रहा है.
लेकिन पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनका बाजार की दिशा और इंडेक्स के सपोर्ट रेजिस्टेंस से बहुत कम लेना-देना होता है, क्योंकि ये स्टॉक अपनी दिशा खुद चुनते हैं. सोमवार के बाजार के लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे पेनी स्टॉक लेकर आए हैं, जिनमें खरीदारी का माहौल बना हुआ है.
बायोफ़िल रसायन
गुरुवार को बायोफिल केमिकल्स में तेजी का माहौल देखने को मिला. गुरुवार के बाजार में यह शेयर 20 फीसदी की बढ़त के बाद 66.30 के स्तर पर बंद हुआ. उम्मीद है कि सोमवार को बाजार में धारणा बरकरार रहेगी और एक और तेजी देखने को मिलेगी.
एम्बी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
गुरुवार के बाजार में एंबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखी गई और ये 20 फीसदी की बढ़त के बाद 130.25 के स्तर पर बंद हुए. इस शेयर में खरीदारी का माहौल है और सोमवार के बाजार में भी इसमें खरीदारी देखने को मिल सकती है. इस शेयर पर निवेशकों की खास नजर है.
मालू पेपर मिल्स लिमिटेड
मालू पेपर्स मिल्स लिमिटेड. इस शेयर में खरीदारों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है और गुरुवार के बाजार से इसमें खरीदारी का माहौल बन रहा है. जिस तरह से गुरुवार को इस शेयर में हलचल देखी गई और यह 20% बढ़कर 60.95 के स्तर पर बंद हुआ, उससे लगता है कि गुरुवार के बाद सोमवार को भी इस शेयर में खरीदारी का माहौल बना रहेगा.
ओसवाल एग्रो मिल्स
ओसवाल एग्रो मिल्स एक ऐसा स्टॉक था जो गुरुवार को 20% बढ़कर 42.95 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार के बाजार में इस शेयर में खूब खरीदारी देखने को मिली है जो सोमवार को भी जारी रह सकती है. लंबे अंतराल के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर यह शेयर चमक सकता है.
बालकृष्ण पेपर मिल्स
गुरुवार को बाजार में बालकृष्ण पेपर मिल्स के शेयरों में भी खूब खरीदारी देखने को मिली. जिस तरह से खरीदार इस शेयर में दिलचस्पी ले रहे हैं, उससे लग रहा है कि सोमवार के बाजार में भी इस शेयर में तेजी का रुख बना रह सकता है. गुरुवार को बाजार में यह शेयर 20 फीसदी की बढ़त के बाद 50.50 के स्तर पर बंद हुआ.
नोट : शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरुर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक