अनिल सक्सेना, रायसेन। रेत माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया है। बम्होरी में शुक्रवार की रात खनिज विभाग रायसेन टीम खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार के नेतृत्त्व में जांच के लिए निकली। इस दौरान रेत का परिवहन कर रहे लोगों से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान लोग जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। कुल 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रेक्टर को रोक कर पूछताछ की गई थी। सभी वाहनों को जप्त कर बम्होरी पुलिस को सौंप दिया गया। वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है। खनिज विभाग की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
कमिश्नर कॉलोनी में फायरिंग: कांग्रेस नेता के घर चलाई गोली, बाल-बाल बचे पूर्व प्रदेश महामंत्री
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बम्होरी थाना प्रभारी अमर सिंह धाकड़ ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात में अवैध रेत परिवहन कर रहे 8 ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया। अवैध परिवहन पर विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का गोरख धंधा व्यापक स्तर पर चल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक