मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने को नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां डंपर की चपेट में आने से नाबालिब छात्रा की दर्दनाक हो गई. जबकि छात्रा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
घटना तलैया थाना क्षेत्र के इब्राहिमपूरा सरस्वती प्रकाशन के सामने की है. दरअसल, 10 क्लास की छात्रा माबिया अपने पिता के साथ स्कूल जा रही थी. इस दौरान रांग साइड खड़ी एक कार चालक ने अचानक गेट खोल दिया. जिसके कारण छात्रा और पिता गिर गए. तभी पीछे से आ रही डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेत माफियाओं में हड़कंप: रायसेन में खनिज विभाग की कार्रवाई में 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस का दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, पुलिस छात्रा के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर डंपर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
युवक की चाकू से गोदकर हत्या का वीडियो: अवैध संबंध को लेकर उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक