‘बिग बॉस 17’ को जल्दी अपना विनर मिलने वाला है. इसके साथ मेकर्स ने विनर का इंतजार कर रही ट्रॉफी का पहला लुक भी सामने ला दिया है. इस शानदार ट्रॉफी को देखकर सभी की एक्साइटमेंट और भी कहीं गुना बढ़ गई है. लोगों को उस पाल का बेसब्री के साथ इंतजार है जब बिग बॉस के विनर का नाम सामने आएगा.

नए एपिसोड के अंत में, बिग बॉस ने एक नया प्रोमो रिलीज किया जिसमें चमकदार ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी दिखाई गई. कई लोगों को पछाड़ कर अब टॉप 5 फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी पहुंच चुके हैं. सभी ट्रॉफी जीतने के लिए जी तोड़ महनत करते नजर आए हैं. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

ऐसी है ट्रॉफी की बनावट

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी बेहद सुंदर है. इसे पूरी तरह से शो की थीम, ‘दिल दिमाग, दम’ को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसका डिज़ाइन तीन कमरों और बिग बॉस के घर के सार को दिखाता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

बता दें की अब सभी कंटेस्टेंट के घर वालों ने जी तोड़ मेहनत करी है इन सब के बीच में अंकिता को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. जिसमें उनके पति विक्की जैन घर से बाहर आने के बाद बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ यह कहते नजर आए हैं की ट्रॉफी अंकित घर लेकर जरूर वापस लौटेगी.