कभी BJP तो कभी आरजेडी से गठबंधन: जानिये नीतीश कुमार ने कब-कब अपने फैसलों से चौंकाया...

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीतिक हलचल पर सबकी नज़र है.

नीतीश कुमार ने पिछले 30 साल में कई बार पाला बदला है.

कभी लालू का साथ छोड़कर बीजेपी के पास गए तो कभी बीजेपी का साथ छोड़कर लालू के पास आए.

यही वजह है कि जब भी नीतीश के पलटने की खबर आती है तो ये जोर पकड़ लेती है

1994 में उन्होंने लालू प्रसाद यादव से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई.

इसके बाद बीजेपी की मदद से साल 2005 में बिहार में सरकार बनाई और सीएम बने.

हालांकि साल 2013 में वह बीजेपी से फिर अलग हो गए, तब जब अगले ही वर्ष लोकसभा के चुनाव होने वाले थे.

2015 में उन्होंने लालू की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया. फिर सरकार बनाई.

नीतीश कुमार ने दो साल बाद ही कांग्रेस और आरजेडी के साथ बनाए गठबंधन से किनारा कर लिया

और फिर एनडीए से जुड़ गए और बीजेपी की मदद से फिर सीएम बने.

बीजेपी के साथ यह दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चली पांच साल के बाद 2022 में उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया.

अडानी का ये शेयर हुआ रॉकेट, लोगों को दे रहा है मोटा मुनाफा